-47 वें राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
नवादा : नवादा ने बुधवार को उस समय इतिहास रच दिया जब हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ एवम जिला हैंडबॉल द्वारा आयोजित 47 वी राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का शानदार उद्घाटन है। नवादा के कुंती नगर अवस्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के क्रीड़ा मैदान में 18 से 22 जून तक चलने वाली ऐतिहासिक प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर , बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ , हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ प्रीतपाल सिंह सलूजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी, मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, सचिव शैलेश सिंह, अलखदेव यादव, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। अतिथियों ने 24 राज्यों से आए खिलाड़ियो के मार्च पास्ट की सलामी ली। सांसद विवेक ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा में यह राष्ट्रीय आयोजन ऐतिहासिक है। आज बिहार खेल में आगे है देश भी आगे बढ़ रहा है। खेल स्वास्थ्य के साथ रोजगार का जरिया भी है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। उन्होंने दो दशक पूर्व नवादा में पत्नी के जिलाधिकारी रहते कराए गए फुटबाल खेल प्रतियोगिता को याद कर बालिकाओं के लिए हैंडबॉल के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की। खिलाड़ियो की ओर से नवादा की राष्ट्रीय खिलाड़ी जानवी कुमारी एवम करिश्मा ने शपथ दिलाया। उद्घाटन मैच में बिहार ने अपने पूल के पहले मैच में असम को 18-01 के अंतर से पराजित किया।
भईया जी की रिपोर्ट