नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव में वज्रपात से अधेड़ की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना के आलोक में पहुंचे थाली थानाध्यक्ष विकास चन्द्र यादव ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि मृतक 48 वर्षीय पैरु यादव पिता स्व. जानकी यादव बधार में पशुओं को चारा रहे थे। देर शाम अचानक आयी तेज आंधी व बारिश से बचने के लिए बधार से दौड़ कर मध्य विद्यालय के पास आते आते अचानक वज्रपात से उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी।
बारिश समाप्त होते ही ग्रामीणों की नजर मृतक के शव पर पड़ते ही परिजनों को सूचित किया। शव पर नजर पड़ते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें जिले में बारिश के साथ हो रहे वज्रपात की घटना से किसानों में दहशत देखा जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट