नवादा : एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर वारिसलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोचगॉव ग्राम के उसरी पर तिरंगा ईट भट्टा के करीब 100 मी० दक्षिण बरगद के पेड़ के पास छापामारी कर 3 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया। पकरीबरावां डीएसपी महेश कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा की उपस्थिति में बताया कि गिरफ्तार ठगों के पास से 4 एंड्रॉयड मोबाइल एवं 6 पेज का कस्टमर डाटा शीट बरामद किया गया है।
पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग धनी फाइनेंस एवं अन्य कम्पनियों के नाम पर लोन का झांसा देने का काम करते हैं। कस्टमर डाटा जिसमें ग्राहक का मोबाईल नंबर, नाम, पता आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है, उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर लोन देने के नाम पर ठगी का काम करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद फर्जी सिम वाले मोबाईल नम्बर पर 6 साईबर फ्रॉड के शिकायत भी साईबर क्राईम पोर्टल पर दर्ज पाये गये है।
मौके पर से भागे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचगांव पंचायत निवासी गिरफ्तार साइबर ठगों के नाम, पता निम्न प्रकार है :- 1. राकेश, उम्र-43 वर्ष, पे.-उमेश साव, सा०-कांधा.2.पवन कुमार, उम्र-39 वर्ष, पे० सुरेश राम, सा०-कांधा. 3.प्रदीप कुमार, उम्र-25 वर्ष, पे.-अरविन्द प्रसाद, सा०- लालपुरा.
बरामद सामानों की विवरणी
1. एन्ड्रायड मोबाईल- 4.
2. कस्टमर डाटा सीट – 6 पेज.
भईया जी की रिपोर्ट