नवादा : नगर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नगर थाने की पुलिस ने न्यू एरिया के शिक्षक से छीने गये 1.20 लाख रुपये बरामद कर लिया है। नगर थाने की पुलिस की टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाने की पुलिस के सहयोग से जुराबगंज गांव में छापेमारी कर रुपये बरामद किये।
इससे पूर्व पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से छिनतई की घटना में शामिल आरोपित धरम यादव की पहचान की। वह जुराबगंज के कपूर यादव का बेटा बताया जाता है। शिनाख्त के बाद गयी नगर थाने की पुलिस ने उसके घर पर कोढ़ा पुलिस के साथ छापेमारी की।मौके पर आरोपित धरम यादव को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी में नगर थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार राव व पीएसआई राजन कुमार समेत अन्य शामिल थे। रुपये लेकर नगर थाने की पुलिस नवादा लौटी।
गठित की गयी थी विशेष टीम
नगर में हुई शिक्षक से छिनतई मामले की जांच के लिए एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के साथ एक टीम गठित की गयी थी। टीम में अन्य पुलिस पदाधिकारियों के अलावा डीआईयू को भी शामिल किया गया था। शहर के न्यू एरिया मोहल्ले में शिक्षक संघ गली में एक शिक्षक से बदमाशों ने 1.20 लाख रुपये छीन लिये थे। घटना 09 जून की दोपहर करीब 2:45 बजे नगर थाना क्षेत्र की है।
घटना के वक्त शिक्षक न्यू एरिया के वार्ड नंबर- 20 में स्थित अपने घर जा रहे थे। शिक्षक से छिनतई किये गये 1.20 लाख रुपये बरामद कर लिया गया है। नगर थाने की पुलिस ने कोढ़ा पुलिस के साथ छापेमारी कर आरोपित के घर से रुपये बरामद किये। मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी थी। टीम ने तकनीकी मदद से आरोपित की कोढ़ा गिरोह के आरोपित के रूप में पहचान की। दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हुलास कुमार, सदर एसडीपीओ, नवादा।