नवादा : वारिसलीगंज उत्तर बाजार निवासी अभय कुमार ने जमीन विवाद नहीं सुलझने से तंग आकर 45 वर्षीय पत्नी सुचिता भदानी और 9 वर्षीय पुत्र अंशुल कुमार के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहर खाने के बाद तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसियों ने डालल-112 को सूचना दिया। सूचना बाद पहुंची डायल-112 की टीम ने सभी को इलाज के लिए वारिसलीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज जारी है। इलाज कर रह चिकित्सक डॉ आदम ने बताया कि तीनों खतरा से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बाजार में खाता संख्या-1706, खेसरा संख्या-3232 है, जिसका रकवा लगभग तीन डिसमिल है, जो बिहार सरकार के नाम पर है। उक्त भूमि पर अभय कुमार व अन्य ने पिछले कई वर्षाे से अवैध कब्जा कर घर बनाकर रह रहे हैं।
इस जमीन को लेकर आपस में परिवार के बीच विवाद चल रहा है, जिसे सुलझाने में सरकारी मदद नहीं मिलने और देर के कारण अभय कुमार ने पत्नी एवं बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इलाज कराने अस्पताल पहुंचे अभय कुमार ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से चाचा पुटूर मेरे हिस्से में पड़े जमीन को कब्जा किए हुए हैं। जबकि, पारिवारिक बंटवारे में वह जमीन मुझे दिया गया है, लेकिन अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। जिसे कब्जा मुक्त कराने के लिए पिछले 8 वर्षों से मैं प्रयासरत हूं। कहा गया कि जो भी कमाई होती है इसी लड़ाई में खर्च हो जा रही है, जिससे मेरे सामने आर्थिक तंगी उत्पन्न हो गई है।
ज्ञात हो कि शनिवार को वारिसलीगंज थाना में अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार लगाई गई थी, जिसमें पहुंचकर मौके पर उपस्थित होकर सरकार के अधिकारियों से न्याय दिलाने में मदद की गुहार लगाई। लेकिन, अधिकारियों ने सरकारी जमीन होने की बात कह कर किसी प्रकार की मदद करने से इनकार कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर राजरूव अधिकारी रामजी प्रसाद ने बताया कि जनता दरबार में मामला आया था, जिसे कहा गया कि यह जमीन बिहार सरकार की है। सरकार की जमीन कब्जा को लेकर भाइयों में लड़ाई की जा रही है जो अनुचित है।
भईया जी की रिपोर्ट