नवादा : भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने एनडीए कार्यकर्ताओ के लिए नगर के धर्मशीला देवी अस्पताल के निकट सांसद कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। उद्घाटन भाजपा के पूर्व वरिष्ठ जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नवादा संसदीय कार्यालय खुलने से नवादा की जनता की समस्याओं का हल होगा।
इस दौरान सांसद विवेक ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कार्यालय पूरी तरह से नवादा संसदीय क्षेत्र के जनता के समस्याओं को हल करने के लिए खोला गया है। कार्यालय के माध्यम से नवादा संसदीय क्षेत्र के लोगों की हर-छोटी बड़ी समस्याओं को सुलझाने में कारगर साबित होगा। जिले में करीब 10000 करोड़ की योजनाओं को जिला के धरातल पर उतारने का काम किया। 2025 में फिर से एनडीए की सरकार को पूर्ण बहुमत से लाना है और नवादा को विकसित नवादा के संकल्प को पूरा करना है। नवादा लोकसभा के सभी 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए विजय हो इस संकल्प के साथ सभी एनडीए कार्यकर्त्ता एकजुटता के साथ कार्य करें।
मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अफरोजा खातुन,भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता,जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, लोजपा आर के अध्यक्ष मनोज सिंह, हम पार्टी के अध्यक्ष, रालोसपा के अध्यक्ष राजेंद्र, वारसलीगंज की विधायिका अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, कन्हैया रजवार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विनय सिंह,शशि भूषण, वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, समाजसेवी मुकेश कुमार दिनकर, जिला महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया, गौरव शांडिल्य, शैलेन्द्र शर्मा, अरविन्द गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार भोली, मुकेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास कुमार बीसू, जिला प्रवक्ता कुंदन कुमार प्रभाकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, धीरेंद्र मुन्ना, मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, मनीष सिन्हा, अजित शंकर, गरीवन महतो, शिवरानी केसरी, अनिता मेहता, वसंती देवी, सुरेन्द्र चौधरी, अजित यादव, सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट