नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बुढ़ियासाख गांव के समीप उत्पाद पुलिस ने दो बाइक पर लदे विदेशी शराब और ताड़ी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है। जांच के डर से कुछ शराब तस्कर वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर शराब परिवहन में जुटे हुए हैं।
शराब परिवहन की गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद एसआई प्रवीण कुमार ने बुढ़ियासाख गांव के समीप बिना नंबर के एक बाइक पर लदे बुढ़ियासाख गांव निवासी कारू सिंह के 32 वर्षीय पुत्र सिंटू सिंह को स्टर्लिंग बी-7 के चार पेटी विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जब्त विदेशी शराब की कुल मात्रा 36 लीटर है। वहीं दूसरी ओर एक बाइक पर सवार चंपाकली गांव निवासी महादेव सिंह के पुत्र छोटेलाल कुमार के डिक्की में रहे महुआ शराब पैक करने वाले प्लास्टिक व एक बोतल में बंद दो लीटर ताड़ी जब्त किया गया।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त बाइक, विदेशी शराब व ताड़ी के अलावा गिरफ्तार दोनों लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद विभाग द्वारा जंगली क्षेत्र में कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में खौफ का माहौल व्याप्त है। वहीं नियमित रूप से जांच किए जाने पर अन्य शराब तस्करों के मनोबल जरूर टूटेंगे और क्षेत्र में शराब परिवहन रुक सकेगा।
भईया जी की रिपोर्ट