नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बेलदरिया कब्रिस्तान की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीण मोo कलीम अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्वजों की जमीन पर कब्रितान बना रखा है जिसमें गांव के शवों को दफनाया जाता है। कब्रिस्तान बीते करीब 100 वर्ष से भी अधिक पुराना है। कई बार जिला प्रशासन से मामले की शिकायत की लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान वाली जमीन पर दबंगों ने अवैध मकान, शौचालय की टंकी का निर्माण और कुछ लोगों ने तो कब्रों के ऊपर पशु बांधना भी शुरू कर दिया है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने समाहर्ता से अविलंब हस्तक्षेप कर अतिक्रमित भूमि को मुक्त करा कब्रिस्तान की घेराबंदी करने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट