नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार, रोहतास के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आज परिवार अंगीकरण कार्यक्रम 2023-24 से आच्छादित गांव चांदी में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम मे निहित प्रावधान के आलोक में सामुदायिक औषधि विभाग द्वारा ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह प्रशिक्षण केन्द्र अंकोढी़गोला के आच्छादित चांदी में गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य अंगीकृत परिवारों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना और समुदाय के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर करना है। उक्त शिविर में 43 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत वजन जांच, रक्तचाप माप, रक्त शर्करा जांच, हिमोग्लोबिन जांच तथा निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। गंभीर रोगी को नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रेफर किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व एवं निरीक्षण सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. निपेंद्र आनंद के द्वारा किया गया। चिकित्सा शिविर का संचालन, सहायक प्राध्यापक श्वेता सुमन. डॉ भरत, डॉ.अपर्णा डॉ. शुभम ने किया। इसके के साथ ही 2020-21 बैच के इंटर्न ने भी इस शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष,चांदी एवं अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा शिविर व्यवस्था में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
इस शिविर के माध्यम से संस्थान ने ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की दिशा में एक और कदम उठाया है। यह पहल न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि मेडिकल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्यक्ष अनुभव भी प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारियों का कार्य सराहनीय रहा।