नवादा : अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र बकसंडा पंचायत वार्ड नम्बर तीन में दो दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। ऐसा किसी अन्य कारण से नहीं बल्कि बिजली बिल बकाया रहने के कारण लाइन काट दिये जाने पर हुआ है। आश्चर्य यह कि बिजली विभाग ने ऐसे समय में लाइन काट दिया है जब मनुष्य से लेकर पशुओं तक को चिलचिलाती धूप में पानी की सख्त आवश्यकता है।
वार्ड के करीब 115 घरों के लोग नल जल पर निर्भर हैं। ऐसे समय में बिजली आपूर्ति बाधित किये जाने से लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाने पर विवश होना पड़ रहा है। सूचना बीडीओ को दी गयी है। इस बावत बीडीओ का कहना है कि बगैर बिजली बिल भुगतान के बिजली मिलेगी ऐसा सोचना मूर्खता है। लाभुकों ने समाहर्ता से व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट