नवादा : बिजली की शार्ट सर्किट से व्यवहार न्यायालय में आग लग गयी। व्यवहार न्यायालय में धुंआ उठता देख अफरातफरी मच गयी। न्यायाधीश से कर्मचारी तक भवन व कमरे छोड़ खुले मैदान में आकर शरण ली। अग्निकांड की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया जिससे बड़ा नुक्सान होने से बच गया।
बताया जाता है कि न्यायालय परिसर में वर्तमान में बिजली वायरिंग का काम कराया जा रहा है। संभवतः इसी से शार्ट सर्किट के कारण अग्निकांड की घटना घटित हुई। बहरहाल अग्निकांड में भले भारी नुक़सान न हुआ हो लेकिन मामला गंभीर अवश्य है। इस प्रकार की घटना से अफरातफरी का माहौल बना रहा तो न्यायालय का कार्य बाधित हुआ। घटना तब घटित हुई जब न्यायालय परिसर में नवनियुक्त पीपी के योगदान व प्रभार का आदान-प्रदान हो रहा था।