नवादा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नियोजनालय का घेराव करने की घोषणा की है। सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उ० प्र० एवं कार्डिनेटर अजय कुमार सिंह जी की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में इसकी घोषणा की गयी।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार तैयारी कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया गया कि दिनांक 12/06/2025 को नियोजनालय आफिस का घेराव कर प्रदर्शन होना है। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह विधायक सह प्रभारी देवेंद्र यादव जी एवं विरेंद्र चौधरी जी पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष विधायक जनपद महाराजगंज विधानसभा उ० प्र० आ रहे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह की है कि नौकरी दो, नहीं तो सत्ता छोड़ो कार्यक्रम को सफल बनाए।
भईया जी की रिपोर्ट