नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के होरिला गांव निवासी माकपा के वरिष्ठ नेता व जनवादी कॉमरेड बैद्यनाथ प्रसाद का अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया। निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। पूर्व प्रखंड प्रमुख व सीपीआइएम के नेता जगदीश यादव ने बैद्यनाथ प्रसाद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।उन्होंने बताया कि बैद्यनाथ प्रसाद एक मृदुभाषी, सरल स्वभाव के और अच्छे विचारों वाले व्यक्ति थे।
उनके चले जाने से निकट भविष्य में ऐसे जननेता की कमी पूरी नहीं की जा सकती। जगदीश यादव ने बताया कि बैद्यनाथ प्रसाद गरीबों, मजदूरों व किसानों की आवाज उठाने में हमेशा सबसे आगे रहे। वे सीपीआइएम के एक समर्पित और अग्रणी नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा को समर्पित कर दिया। उनके सम्मान में शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर नरेश चौधरी सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बैद्यनाथ प्रसाद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद का निधन सीपीआइएम और रजौली क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है, जिसे पूरा कर पाना मुश्किल होगा। उनके जनवादी कार्य और जनसेवा के प्रति समर्पण को हमेशा याद किया जायेेगा। बता दें स्व वैद्यनाथ सिंह माकपा के पूर्व राज्य सचिव सह नवादा विधानसभा के पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद रजौली निवासी माकपा के राज्य में कद्दावर नेता स्व गणेश शंकर विद्यार्थी के कट्टर समर्थक व अनुयायियों में से एक थे।
भईया जी की रिपोर्ट