नवादा : कहते हैं जहां चाह, वहां राह। फिर किसी को न्याय दिलाने की ठान ले तो न्याय मिलना मुश्किल नहीं। ऐसे ही एक मामले वैसे छात्र को पत्रकार- प्रशासन खासकर तत्कालीन अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद व आरटीआई कार्यकर्ता के संयुक्त प्रयास से वह न्याय मिला जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। नगर के कन्हाय लाल साहू महाविद्यालय स्नातक बी काम थर्ड ईयर का छात्र गौरव कुमार सिंह का परीक्षा परिणाम मगध विश्वविद्यालय ने रोक दिया था। उसने अपनी दुखड़ा वरीय पत्रकार भैया जी से सुनायी।
उन्होंने संवाद अखबारों के साथ सोशल मीडिया व हमारा जन मंथन यूट्यूब पर प्रकाशित किया।
जिले के आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने छात्र हित में इसे गंभीरता से लिया तथा आरटीआई के साथ लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज कराया। तत्तकालीन अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद ने छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए सुनवाई करते हुए बार बार अनदेखी किए जाने पर मगध विश्वविद्यालय के निबंधक पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाने की अनुसंशा के साथ प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुनः विलम्ब होने पर मामले को आयुक्त के यहां ले जाया गया। आयुक्त की कठोरता को देखते हुए निबंधक ने प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 06 जून को निबंधक ने अपने कार्यालय में बुलाकर पीड़ित छात्र गौरव कुमार सिंहा को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया। ऐसा किये जाने से छात्र का भविष्य बर्बाद होने से बचा तो उन्होंने पत्रकार भैया जी, तत्तकालीन अपर समाहर्ता चन्द्रशेखर आजाद व आरटीआई कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भईया जी की रिपोर्ट