नवादा : जी हां! अंग्रेज के जमाने का बना नवादा रेलवे स्टेशन अब अतीत की बातें हो गयी है। डबल रेलवे लाइन के साथ ही नव निर्मित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गयी है। रेलवे विभाग के कोलकाता हावड़ा रेलवे सुरक्षा आयुक्त सीआरएस सुवो माई मित्रा, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी समेत अन्य अधिकारियों के साथ स्पेशल कोच गरुड़ से किउल-गया रेलखंड दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करते मंगलवार को वारिसलीगंज स्टेशन पहुंचे थे। सबसे पहले वारिलीगंज से नवादा स्टेशन तक स्पेशल कोच गरुड़ से डबल लाईन पर 120 के स्पीड से परिचालन कर स्पीड ट्रायल करते नवादा के नए स्टेशन पर पहुंचे।
इसके बाद नए स्टेशन भवन में बने पैनल रूम के कम्प्यूटरीकृत ट्रेन परिचालन सिस्टम का करीब 45 मिनट तक अवलोकन किया। सिस्टम को चालू करवा कर अधिकारियों द्वारा जांच की गई।इसके अलावा, स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा संबंधी जाजया लिया। इसके बाद सभी अधिकारी गरुड़ कोच से वापस वारिसलीगंज स्टेशन लौट गए।पुनः दूसरे ट्रेन से वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक सीआरएस, डीआरएम समेत अन्य अधिकारियों द्वारा डबल लाईन पर स्पीड ट्रायल किया गया था।
सीआरएस द्वारा वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक स्पीड ट्रायल काे सफल बताते हुए हरी झंडी दी गई। सीआरएस द्वारा डबल लाईन से ट्रेन परिचालन करने की अनुमति प्रदान कर दी है।बुधवार से डबल लाईन पर ट्रेनें दौड़नी शुरू हो गयी। इसके साथ ही नए स्टेशन पर ट्रेनें रूकने लगी। पुराना स्टेशन पूरी तरह से नए स्टेशन भवन में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही नए स्टेशन भवन में कामकाज आरंभ हो गया।
नए स्टेशन पर 4 अनारक्षित काउंटर, दो अपर श्रेणी के प्रतीक्षालय
स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि नवादा स्टेशन के नए दो मंजिला भवन में ट्रेनों के परिचालन को लेकर पैनल रूम से लेकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए चार अनारक्षित टिकट काउंटर, दो आरक्षित टिकट काउंटर, दो अपर श्रेणी प्रतीक्षालय, एक महिला व एक पुरुष के लिए अलग से बनाया गया है। इसके साथ ही दो द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय भी है।यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ काउंटर कीमत व्यवस्था है।
नए स्टेशन पर रूकने लगेंगी ट्रेनें
यातायात निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वारिसलीगंज से नवादा स्टेशन तक डबल लाइन पर सीआरएस का स्पीड ट्रायल सफल रहा था। नए स्टेशन पर ट्रेनें रूकने आरंभ हो गयी है। नए स्टेशन पर फिलहाल अप में दो नंबर प्लेटफार्म का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्लेटफार्म पर ट्रेनें रूक रही है। इसकी शुरूआत होने के बाद एक नंबर प्लेटफार्म का शेष बचा काम को पूरा किया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट