नवादा : वारिसलीगंज पुलिस ने लूटी गई मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 28 मई 25 को वारिसलीगंज नगर परिषद के पटेल नगर वॉर्ड नं. 22 निवासी विरेन्द्र प्रसाद पे. स्व० भुनेश्वर प्रसाद के साथ वारिसलीगंज के मीर विगहा ईट भट्ठा के पास से 2 मोटरसाइकिल सवार 3-4 अज्ञात अपराध कर्मियो द्वारा उनका गलैम्बर मोटरसाइकिल, 50000 रूo एवं सैमसंग कम्पनी के स्मार्ट फोन को लूट लिया था।
घटना की सूचना मिलते हीं वारिसलीगंज थाना द्वारा मौके पर पहुंकर आवशयक कारवाई की गई थी। इस बावत वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 284/25, 29.5.25 धारा- 309 (4) BNS दर्ज किया गया था। 6.6.25 को तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर इस कांड मे शामिल 1. रूदल कुमार पेo अजय यादव साo अब्दालपुर थाना वारिसलीगंज को लूटी गई मोबाइल के साथ वारिसलीगंज के शहरी क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर इसी कांड में शामिल इनके अन्य ग्रामीण सहयोगी सुभाष कुमार पे० किशोरी यादव को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य एक विधि विरुद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया।अन्य सामानों की बरामदगी एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट