नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे संख्या 20 पर केन्दुआ मोड़ के पास छापामारी कर झारखंड की जंगल से बाइक से शराब की खेप लेकर आ रहे कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ की गयी है।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि गश्त पर रहे पीएसआइ सानू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की जंगल से शराब की बड़ी खेप लेकर बाइक सवार मोटरसाइकिल से फतेहपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आलोक में केन्दुआ मोड़ के पास गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। पुलिस वाहन देख बाइक व शराब छोड़ कारोबारी भागने लगा लेकिन साथ रहे जवानों से बच नहीं सका।
वाइक पर रहे ट्राली बैग की तलाशी ली गई जिसमें पालीथीन में 84 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर बगैर नम्बर लाल ग्लैमर मोटरसाइकिल जब्त कर लिया। गिरफ्तार की पहचान काझीकटाय गांव के गुलशन कुमार पिता विजय यादव के रूप में की गयी है। इस बावत सानू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट