नवादा : किसानों के लिए खुशखबरी है! केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की अन्न भंडारण योजना के तहत जिले के छह पैक्सों में गोदाम बनेंगे जिनकी क्षमता 5000 से 10000 मीट्रिक टन होगी। भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही है और राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। योजना से जिले के किसानों को बहुत लाभ होगा।
केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना से जिले में छह पैक्सों में अलग-अलग क्षमता का गोदाम बनाया जाना है। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे बिहार राज्य में कुल 20 पैक्सों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। इनमें से नवादा में छह योजना स्वीकृत कर ली गई है।
जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के दोसुत और ठेरा, पकरीबरावां प्रखंड के डुमरावां, कौआकोल प्रखंड के खड़सारी पैक्स, अकबरपुर प्रखंड के सकरपुरा पैक्स के अलावा सिरदला प्रखंड के लौंद पैक्स में यह अन्न गोदाम बनाया जाना है।
भईया जी की रिपोर्ट