नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड स्थित एक घर से नवविवाहिता अचानक गायब हो गयी। परेशान पति ने नवविवाहिता की बरामदगी को लेकर नगर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित पति के अनुसार, बीते अप्रैल महीने की 30 तारीख को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा निवासी शैलेश प्रसाद की पुत्री शीतल कुमारी के साथ हुई थी। विवाह के बाद नवविवाहिता नरहट थाना क्षेत्र स्थित गंगटा गांव ससुराल आयी।
वहां से 26 मई को एक दिन के लिए वापस साथ लिए परमा गये। अगले दिन 27 मई को वापस गंगटा आवास पर लौट गये। वहां से 28 मई को नवादा शहर स्थित पोस्टमार्टम रोड में शिवनगर चौधरी भवन स्थित पत्नी के साथ किराये के मकान में नवविवाहिता को पहुंचा कर वापस गंगटा लौट गये, जहां से देर शाम वापस आने के बाद नवविवाहिता गायब थी। नाते रिश्तेदारों सहित आसपास काफी खोजबीन की। साथ ही नवविवाहिता के पिता को भी मामले की जानकारी दी लेकिन, नवविवाहिता का कुछ भी पता नहीं चला है।
खोजबीन के दौरान पड़ोस में रहने वाली आंटी ने बताया कि नवविवाहिता ने मोबाइल मांग कर एक नंबर पर बात की थी और बाद में मिटा दिया। लेकिन, नंबर है, जिससे बात की गयी थी। आंटी से नंबर मिलने के बाद पीड़ित पति ने नगर थाना पहुंच कर नवविवाहिता शीतल कुमारी की बरामदगी को लेकर आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट