नवादा : एक तरफ केन्द्र सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर देशवासियों को जागरूक करने में लगी है, तो दूसरी ओर दहेज दरींदे पैसे के लालच में बेटियों को मौत के घाट उतारने में लगे है। इसी तरह का एक घटना जिले के वारिसलीगंज में घटी है, जहां दहेज लोभियों ने नव विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी। आरोप मृतका के पिता ने लगाई है।
जमुई जिला अन्तर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुरसंडा गांव निवासी उपेन्द्र वर्मा उर्फ विरेन्द्र प्रसाद वर्मा अपनी 22 वर्षीय लाडली मुस्कान कुमारी की शादी 9 दिसंबर 2024 को नवादा जिला अन्तर्गत वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी गली मुहल्ला निवासी जनार्दन प्रसाद के पुत्र मोहित कुमार के साथ हिन्दू रिति रिवाज से किया था। मृतका के पिता ने बताया कि शादी के छह महिना तक मेरी बेटी ठिक-ठाक ससुराल में रही उसके बाद दमाद और उनके परिजन के द्वारा 5 लाख रूप्ये का डिमांड मेरी बेटी से करने लगे। मांगी गई राशि देने में असमर्थता जताने के बाद उसे प्रताड़ित करने लगे।
उन्होंने बताया कि बेटी से वीडियो कॉलिग से बात की। उसके बाद रात्रि लगभग 8.50 बजे दामाद ने मोबाइल पर बताया कि मुस्कान की तबियत खराब है। खबर मिलने के बाद जब अपने परिवार के साथ वारिसलीगंज पहुंचा तो देखा कि सरकारी अस्पताल में मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी है और उसके मुंह तथा नाक से झाग निकल रहा है। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस बावत मृतका के पिता ने थाना में दामाद मोहित कुमार, मृतका के ससुर जनार्दन प्रसाद, ननद ममता कुमारी, मोनी कुमारी एवं बन्ना कुमारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी संख्या-294/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
भईया जी की रिपोर्ट