नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में छापामारी कर 76 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके पर शराब परिवहन कर रहे मोटरसाइकिल जब्त कर थाना लाया जिसके कागजातों की जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जंगल की ओर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा शराब की बड़ी खेप बिक्री के लिए अकबरपुर की ओर जा रहा है। सूचना के आलोक में गिरफ्तारी के लिए बिछाए गए जाल में दोनों फंस गया। तलाशी के क्रम में शराब बरामद होते ही शराब के साथ दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर लिया।
गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों की पहचान मनोज मांझी पिता चान्दो मांझी वटसंडा व नीरज कुमार पिता दिनेश राजवंशी जाब थाना रजौली के रूप में की गयी है। इस बात थाना कांड संख्या 269/25 दर्ज कर दोनों आरोपियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट