नवादा : आपसी समझौता के आधार पर मुकदमों का त्वरित निष्पादन के लिये अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत स्थाई लोक अदालत का गठन हो चुका है, जहॉ प्रति कार्य दिवस में मुकदमों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जायेगा।
जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के ज्ञापांक 1018 दिनांक 26.05.2025 के आलोक में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है।
सेवानिवृत प्रधान न्यायाधीश राम बचन सिंह स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। वहीं गैर न्यायिक सदस्य पद पर अश्विनी कुमार सिंह आनन्द एवं संजय कुमार भारद्वाज ने पदभार ग्रहण किया। बता दें कि स्थाई लोक अदालत को जनोपयोगी सेवा भी कहा जाता है।
भईया जी की रिपोर्ट