नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली रेलवे लाइन निर्माण बेस कैंप में युवक के काटने से सांप की मौत हो गयी। युवक को इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि झारखंड राज्य लातेहार जिला के संतोष लोहार तिलैया से झारखंड राज्य के तिलैया रेलवे लाइन निर्माण में रजौली के जंगली क्षेत्र में मजदूर का काम कर रहा था। मंगलवार देर रात अपने अन्य साथियों के साथ बेस कैंप में सोया था। सुप्तावस्था में जहरीले सर्प ने काट लिया। जैसे ही सर्प ने काटा निंद खुलते ही सांप को पकड़ तीन बार उसने दांत से काट डाला जिससे मौके पर सांप की मौत हो गयी।
युवक को सांप काटने व प्रति उत्तर में युवक के काटने से सांप की मौत से घबराकर शेष मजदूर साथियों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज कर रहे चिकित्सक डा. सतीश चंद्र के अनुसार युवक खतरे से बाहर है। पीड़ित संतोष लोहार ने बताया कि गांव में टोटका है सांप एक बार काटे तो उसे दो बार काटो कुछ नहीं होगा। इसी का उपयोग किया और मैं स्वस्थ्य हूं। युवक के काटने से सांप की मौत की चर्चा चाय-पान की दुकान पर सुनाई पड़ने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट