नवादा : जिले के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कहीं एमडीएम में गड़बड़ी की जा रही है, तो कहीं भवन निर्माण में, या फिर एमडीएम प्रभारी बनाने में मनमानी राशि की वसूली की जा रही है। फिर नामांकन से लेकर विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र पीछे कैसे रहे सो उसमें भी वसूली की जा रही है।
ताज़ा मामला नगर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का है जहां के प्रधानाध्यापक ने वह सब किया जिसकी इजाजत नहीं दी जा सकती। सारी करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जी हां! यह कोई कहानी नहीं बल्कि है कटु सत्य।
सोशल मीडिया पर प्रधानाध्यापक ने केवल दलालों के माध्यम से राशि लेने की बातें कह रहे हैं बल्कि समाज सेवियों के सामने राशि वापस कर रहे हैं। ऐसे में जांच का मामला तो बनता ही है। जब लेने और वापस करने की बातें आ रही है तो कार्रवाई की प्रशासन की जिम्मेदारी भी बनती है। सो जांच व कार्रवाई का इंतजार हर किसी को रहेगा।
भईया जी की रिपोर्ट