नवादा : बढ़ती आधुनिकता और ग्लैमरस की चकाचौंध दुनिया में अब युवाओं ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से पूरे देश में शोहरत बटोरने वाले नवादा के लाल सिद्धार्थ पासवान ने इस बार वाराणसी में ग्लैमर प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय मिस्टर इंडिया यूनिवर्स मॉडलिंग कंपटीशन में चकाचौंध रैंप पर उतरकर धमाल मचा दिया।
उन्होंने देश भर के सभी राज्यों से आए लगभग 80 से अधिक प्रतिभागियों में दूसरा स्थान प्राप्त कर रनरअप रहा। सिद्धार्थ की इस उपलब्धि के बाद उनके परिवारजनों समेत उनके समर्थकों के खुशी का माहौल है। इससे पहले सिद्धार्थ ने देश के कई राज्यों में अपना परचम लहराया है। 18 वर्षीय सिद्धार्थ जिले के मिर्जापुर निवासी हैं। इनके पिता अमरजीत पासवान गोमो झारखंड में रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं, वहीं मां कुमारी चुलबुल नवादा के एडवोकेट हैं।
दो भाईयों में बड़े सिद्धार्थ का बचपन से हीं मॉडलिंग का शौक था ,जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग क्लास ज्वाईन किया। इस दरम्यान वे अपना पढ़ाई भी जारी रखा। इंटरमीडिएट में पढ़ रहे सिद्धार्थ को परिवार वालों का सपोर्ट मिला, जिसके बाद वे ग्लैमरस की दुनियां में कदम रखा । आज सिद्धार्थ एक नाम नहीं बल्कि उन युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधन में बड़े सपनों को साकार कर सकते हैं।
सिद्धार्थ ने बताया कि हमारा सपना है कि मॉडलिंग के क्षेत्र में नवादा की पहचान देश दुनियां में बने। अभी मैं बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ। मैं नेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करूं और देश का नाम रौशन करूं। इसके लिए मेरे माता -पिता और ट्रेनर का बहुत बड़ा योगदान है, जिनके प्रेरणा से मुझे हौंसला और कुछ बेहतर करने का जिज्ञासा जागता है। उन्होंने बताया कि बस अपनी हौसला बनाए रखना है और धैर्य नहीं खोना है। सबकुछ सक्षम है, बस मेहनत करने की जरूरत है।
भईया जी की रिपोर्ट