नवादा : नगर थाना क्षेत्र में चोरों की काली करतूतों में लगातार वृद्धि जारी है। ऐसे में अब लोग पुलिस से शिकायत तक करने से परहेज़ करने लगे हैं। करें भी क्यों नहीं? जब पुलिस मामले का उद्भेदन ही न करे न चोरों की गिरफ्तारी तब फिर उस प्राथमिकी का क्या फायदा? ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया (रामनगर) मुहल्ले का है।
अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र नाथ भैया के एलआइसी के पीछे मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद है। घटनाक्रम में एकमात्र युवक घटना के लिए जिम्मेदार है। सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बावजूद पुलिस की कार्रवाई शून्य है। इस बात गृहस्वामी कहते हैं पुलिस के भरोसे सुरक्षा हो नहीं सकती? और चोर अपनी करतूतों से बाज आयेंगे नहीं। पहले बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे, अब सुप्तावस्था में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट