वारिसलीगंज स्टेशन पर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने को ले विधायक प्रतिनिधि व रेल यात्री संघर्ष मोर्चा ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
नवादा : किऊल-गया रेलखंड पर वारिसलीगंज से नवादा रेल लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के बाद स्पीड ट्रायल करने आये दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत चौधरी को भाजपा कार्यकर्ताओं तथा रेल यात्री संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा । डीआरएम ने अधिकांश मांगों की पूर्ति का भरोसा दिया।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि किउल -गया रेलखंड का वारिसलीगंज स्टेशन एक व्यावसायिक रेलवे स्टेशन है। यहाँ रेलवे रैक प्वायंट के कारण मालगाड़ी से हमेशा सामानों की ढुलाई होती रहती है।
प्रतिवर्ष इस स्टेशन से करोड़ों रूपये का मुनाफा विभाग को होता है। इस स्टेशन से बिहार के निकटवर्ती नालन्दा, शेखपुरा जमुई आदि जिले के सुदूर गॉवों से आकर लोग ट्रेन पकड़ते हैं।कामाख्या एक्सप्रेस तथा गया-हावड़ा एक्सप्रेस के अलावे अन्य कोई एक्सप्रेस ट्रेन यहाँ नहीं रूकती है। यहाँ से सैकड़ों लोग दिल्ली, पुणे, वनारस आदि के यात्रियों को 30 से 80 कि०मी० दूरी तय कर ट्रेन चढना पड़ता है। स्टेशन का विकास कार्य जारी रहने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है।
संघर्ष मोर्चा ने वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर शीघ्र यात्री सुविधाओं की बहाली से संबंधित जिन मांगों को सौंपा है, उनमें वरिसलीगंज रेलवे स्टेशन से दिल्ली, पुणे आदि होकर गुजरने वाली हमसफर ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने के साथ ही जो भी ट्रेन इस स्टेशन होकर गुजरे, उसका ठहराव वारिसलीगंज स्टेशन पर करने की मांग की। वहीं, स्टेशन रोड से पूरब वरवीघा रोड तक जाने के लिए उपरी पैदल पुल बनाने की मांग की गई ताकि यात्रियों को जान खतरे में डालकर रेलवे ट्रेक पार न करना पड़े।
जबकि स्टेशन से पूरब प्लेटफॉर्म की तरफ टिकट काउन्टर खोलने, प्लेटफॉर्म पर आने जाने के लिए उपरी पुल, यात्री शेड, कुर्सी, रिटाइरिंग रूप वेटिंग हॉल, शौचालय, पेयजल, जलपान गृह के साथ ही सतत स्वच्छता व्यवस्था की मांग की गई है।
दूसरी ओर, इस बात का उल्लेख किया गया है कि केजी सेक्शन का एक मात्र 13023/13024 (गया-हावड़ा एक्स०) मुख्य ट्रेन है। लेकिन छोटा रैक ( 14-16 बोगी) होने के कारण आधे यात्री टिकट के बावजूद नहीं चढ़ पाते है। अत: इसे फूल रैक (24 बोगी) बनाने की मांग की गई।
वहीं, वारिसलीगंज स्टेशन पर एक रेलवे पूछताछ कार्यालय खोलने, रेलवे की परती जमीन पर मार्केट बनाकर गरीबों, बेरोजगारो तथा जरूरतमंदों के बीच उचित किराया निर्धारित कर आवंटित करने, स्टेशन के पूरब की ओर स्थित एस० जी० बी० के साहू इंटर विद्यालय के विधार्थियों के लिए पैदल ऊपरी पुल बनाने, रेलखण्ड के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण के दरम्यान जिन गाँवों का मुख्य मार्ग से संपर्क बाधित है वहाँ समपार फाटक अथवा अंडर पास बनाने की मांग की गई. जबकि रेल यात्रियों तथा रेल सामानों की सुरक्षा के लिए वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस पिकेट की व्यवस्था की मांग की गई।
सबसे बड़ी बात यह रही कि डीआरएम ने लगभग सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। तत्पश्चात रेलवे सैलून से वे 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में ट्रेन चलाकर नवादा के नव निर्मित रेलवे स्टेशन पहुंचे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, मुखिया राजकुमार सिंह, चंद्रमौलि शर्मा, विजय कुमार राय, देवाश्रय सिंह, निरंजन कुमार, संजय कुमार मंगल, अजय कुमार राय, शंभू कुमार मुन्ना, अनिल यादव, मुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा, मिथिलेश पासवान, संजीव कुमार दीपू, जनार्दन प्रसाद, संजय कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।
सड़क हादसे में इंटर विद्यालय नारदीगंज के लिपिक गम्भीर रूप से जख्मी
नवादा : राजगीर बोधगया राजमार्ग 82 पर कहुआरा मोड़ के समीप बस व बाइक की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक बस के बम्फर में फंस कर तकरीबन 50 मीटर दूर तक शादिकपुर गांव के समीप तक चली गई। सड़क हादसे में बाइक सवार की पहचान इंटर विद्यालय नारदीगंज के लिपिक शशि कुमार सुधाकर हैं, जो गम्भीर रूप से जख्मी हो गये हैं। घटना मंगलवार को तकरीबन साढ़े चार बजे के आसपास हुई है।
घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर भागने में सफल रहा।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। वही जख्मी लिपिक शशि कुमार सुधाकर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में दाखिल कराया गया, जहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा भेज दिया।
जख्मी लिपिक मूलतः गया जिले के अतरी थाना के सारसू गांव के रहने वाले हैं, जो फिलहाल नवादा में अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं। बताया जाता है कि लिपिक शशि इंटर विद्यालय नारदीगंज से दैनिक कार्य कर बाइक से अपने निवास स्थान नवादा जा रहे थे।ज्योहीं फोरलेन बाईपास कहुआरा मोड़ के समीप बाइक से वे पहुंचे , तभी बिहार शरीफ से कोलकाता जा रही नागराज बस ने जोरदार टक्कर मार दिया।
भीषण टक्कर में बाइक जहां बस के बम्फर में फंस गई,और 50 मीटर दूर तक घसीटते हुए चली गई,वही बाइक सवार सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना होते स्थानीय लोग दौड़ पड़े, और जख्मी हालत में इलाज के लिए सीएचसी में लाये,और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन इस जगह पर सड़क हादसे होते रहती है, लोगों ने अंडर बाईपास व ओभरब्रिज बनाने की मांग विभागीय अधिकारियों से किया है।
मालगाड़ी की चपेट में आने से मंदबुद्धि बालक की मौत
नवादा : तिलैया राजगीर रेलखंड पर बिक्कू गांव के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। घटना मंगलवार को तकरीबन चार बजे के आसपास में हुईं। घटना इस रेलखंड में ओड़ो स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर बिक्कू गांव के समीप बिजली पॉल संख्या 34/03 के समीप हुई है।
मृतक नारदीगंज थाना के दलेलपुर बेलदारी गांव के स्व0 शंकर चौहान का 12 वर्षीय पुत्र राजकुमार है,जो मंदबुद्धि का है।लोगों का कहना है कि मृतक का ननिहाल दलेलपुर बेलदारी है,वह अपने ननिहाल में रहता था।हादसे की खबर पाते ही आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, और घटना की सूचना पुलिस को दिया।घटना की सूचना पर एसआई कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे, और कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।
लोग कहते हैं कि मालगाड़ी राजगीर से तिलैया जंक्शन की ओर जा रही थी, तभी वह मंदबुद्धि का बालक रेलखंड को पार करते समय हादसे का शिकार हो गया। घटना की खबर मिलते ही स्वजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया।लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।
नगर भवन में नियोजन पत्र का होगा वितरण
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय, बिहार सरकार द्वारा नियोजन पत्र वितरण समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई।
दिनांक 03/07/2024 को बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अंतर्गत सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन एवं लिपिकों का नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम नगर भवन में किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी को सुबह 8:00 से अपने-अपने स्थान पर पहुंचकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया l जिला प्रशासन के द्वारा इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु समुचित व्यवस्था कर ली गई है।
सहायक बन्दोवस्त पदाधिकारी के लिए 10 पद, कानूनगो के लिए 20 पद, लिपिक के लिए 23 पद, अमीन के लिए 203 पद कुल 256 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए बेहतर ढ़ंग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिया। सिविल सर्जन, श्रीमती नीता अग्रवाल को एम्बुलेंस, जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
बैठक में जिला बन्दोवस्त पदाधिकारी मनोज कुमार, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, डीसीएलआर नवादा सदर गौरव कुमार, गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, डीआई राजीव कुमार, विवेक कुमार केशरी प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ज्योत प्रकाश, पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
द्वितीय अपील के तहत शिकायतों का हुआ निवारण
नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। द्वितीय अपील के तहत कुल 05 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 02 मामलों का ऑन स्पॉट निवारण कर दिया गया।
प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद ज्योति सिंह, ग्राम- काजीबीघा, प्रखंड नरहट द्वारा ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉचोपरान्त मामले का निपटारा कर दिया गया। परिवादी मणिकांत कुमार, ग्राम-डोला प्रखंड पकरीबरमा द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया। जिसमें संबंधित पदाधिकारी द्वारा जॉच प्रतिवेदन भेजा गया, जिसके अनुसार शिकायत का निवारण किया गया।
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनबाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवादध समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है।
विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब ऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट