नवादा : बुधवार को जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के तुंगी बाजार में 10 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ देवी भागवत कथा सह देव भगवती मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को ले निकली कलश शोभायात्रा के बाद गर्मी की वजह से महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी। श्रद्धालु महिला तुंगी बाजार निवासी अनिल गुप्ता की पत्नी सुनैना देवी थी, जिसकी उम्र लगभग 55 साल बतायी जाती है।
कार्यक्रम के कर्ताधर्ता सहित ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, जलभरण के बाद श्रद्धालु और कलश उठाने वाली महिलाएं सकुशल लौटीं और यज्ञ मंडप में कलश को रखकर सभी अपने घर लौट गयीं। इसी दरम्यान अनिल गुप्ता की पत्नी सुनैना देवी गिरकर बेहोश हो गयीं। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। घटना से भक्ति का माहौल मातम में बदल गया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही तुंगी बाजार बंद कर दिया गया।तुंगी बाजार वासियों में शोक का वातावरण देखा जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट