नवादा : बिहार-झारखंड सीमा के रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी के समीप झारखंड की ओर से आ रही पांच फ्लाई ऐश लदे ओवरलोडेड वाहनों से परिवहन विभाग ने 2 लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिवहन नियमों के पालन एवं ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चितरकोली जांच चौकी से लेकर एनएच-20 पर पदाधिकारियों की मदद से लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जांच चौकी पर तीन ओवरलोडेड ट्रकों पर कुल 1 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। वहीं ईएसआई संदीप कुमार के द्वारा फ्लाई ऐश लदे दो ओवरलोडेड ट्रकों से 1 लाख 17 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि ओवरलोडेड वाहनों के कारण सड़क की आयु घट जाती है और दुर्घटना की असीम संभावना बनी रहती है। जिला में कई वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन किया जाता है।
इसको लेकर विभाग ने विशेष अभियान चलाया है और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना किया जा रहा है। हरदिया के रामजी कुमार, पीयूष कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि ट्रकों एवं हाइवा पर ओवरलोडेड फ्लाई ऐश डस्ट लेकर प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियां झारखंड से पटना की ओर जाती है। वाहनों पर लदे फ्लाई ऐश डस्ट पूरे रास्ते में गिरते जाते हैं, जिससे सड़क किनारे बसे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई से काफी खुशी व्यक्त की है।
भईया जी की रिपोर्ट