नवादा : कहते हैं शिक्षक अगर छात्र -छात्राओं से अच्छा व्यवहार के साथ अच्छी शिक्षा दे तो भविष्य बनाना मुश्किल नहीं आसान हो जाता है। जिले के अकबरपुर प्रखंड बलिया बुजुर्ग में ऐसा ही एक विद्यालय संचालित है जिसने जिले में किर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के कुल उनचालिस छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया है।
इतनी भारी संख्या में मिली सफलता से प्रखंड के लोगों में खुशी देखी जा रही है। इसके पूर्व नवोदय विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा में भी नंदनी कुमारी पिता अविनाश कुमार बलिया बुजुर्ग,अनिशा भारती पिता सुबोध कुमार पसिया खुर्द व रौशन कुमार पिता कमलेश प्रसाद ग्राम जरियो, रजौली परचम लहरा चुके हैं। ग्रामीण परिवेश में चलाये जा रहा विद्यालय शहरी चकाचौंध से दूर अपने बल पर प्रखंड व जिला का नाम रौशन करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
विद्यालय निदेशक पवन कुमार व प्रधानाचार्य धीरज कुमार के अनुसार विद्यालय को और बेहतर कैसे बनाया जाए इसके लिए बुद्धजीवियों, शिक्षाविदों व अभिभावकों की बैठक जल्द बुलाकर विचार विमर्श की योजना बनाई जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट