नवादा : स्टेट हाइवे 70 पर परनाडाबर थाना क्षेत्र के सुखनर मोड के समीप हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि राजू कुमार उम्र 24 वर्ष पिता स्व उमेश मांझी थाना टनकुप्पा गांव पुनौल के मूल निवासी थे। वे अपने मौसी घर सिरदला बाजार सटे बोनिंगवा निवासी नीता देवी अजय मांझी के घर में पिछले एक महिना से रह रहे थे।
मंगलवार को अपने घर टनकुप्पा के लिये स्टेट हाइवे 70 गया जी रजौली मुख्य मार्ग होकर गुजर रहे थे कि अचानक सडक किनारे रखे ईट में अनियंत्रित होकर ठोकर मारकर गिर गया। जबतक आसपास के लोग पहुँचे और पुलिस को सूचना दिया, तब तक युवक दम् तोड़ चुका था। थानाध्यक्ष नवनीत कुमार् ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद स्वजन थाना पहुंचकर रो रो कर विलाप कर रहे हैं। बढ़ती सडक दुर्घटना से मर्माहत शोकाकुल परिवार सडक किनारे से ईट गिट्टी और बालू पुरी तरह हटवाने की प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट