नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत छपरा गांव की बेटी भावना सिंह ने अपने कठोर परिश्रम और समर्पण से कंपनी सेक्रेटरी की डिग्री प्राप्त कर गांव, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीक्षांत समारोह में भावना को यह सम्मान पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदान किया। इस अवसर पर पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने एक स्वर में कहा कि भावना की सफलता आज हर बेटी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। भावना सिंह, राणा रणजीत सिंह की सबसे छोटी बेटी हैं, जो एक किसान हैं। पिता ने बेटियों के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए उन्हें पढ़ाई के लिए हमेशा प्रेरित किया और यही बेहतर मार्गदर्शन भावना की सफलता की नींव बना।
भावना कहती हैं कि उनके परिवार में बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं किया गया, और यही सकारात्मक सोच उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रही।
भावना की प्रारंभिक शिक्षा रजौली के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई। इसके बाद उन्होंने कक्षा 10 तक की पढ़ाई रांची के बिशप स्कॉट स्कूल से पूरी की। 12वीं की शिक्षा जेबीएभ श्यामली रांची से प्राप्त करने के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से उन्होंने बी काम की डिग्री हासिल की। फिर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, हरियाणा से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई पूरी की।
भावना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश की बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने अपनी सफलता को अपने पिता, परिवार और शिक्षकों के सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम बताया। गांव और क्षेत्र में भावना की इस उपलब्धि से खासकर युवतियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। आज भावना सिंह पूरे देश की बेटियों के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं।
भईया जी की रिपोर्ट