नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के खनपुरा पंचायत महवतपुर गांव के महादलित टोला के ग्रामीणों ने गांव से सटे धनार्जय नदी में पंद्रह से बीस फिट गहरे खुदाई कर बालू उठाव किये जाने से जान माल का खतरा महसूस करते हुए बालू उठाव कार्य का जमकर विरोध किया। बताया जाता है कि बालू संवेदक के कर्मियों द्वारा सरकारी नियमों का उलंघन कर जबरन बालू का उठाव कार्य बेरोटोक जारी है।
इसके पूर्व राजन गांव से सटे धनार्जय नदी घाट में राजन का एक युवक बीस फिट बालू उठाव से गहरे पानी में डूबने से मार्च माह में मौत हो चुकी है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौपने के बाद ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर पुनः गहरे खाई को भरने व प्रशासन द्वारा संवेदक के विरुद्ध कार्यवाई करने कि मांग किया था बावजूद अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।
पुनः कही यही घटना महवतपुर के महादलित टोला में दोहरा न जाए इसी से भयभीत महादलित समाज के लोग बालू उठाव कार्य का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण अम्बिका राजबंशी, रामचंद्र राजबंशी, विकास राजबंशी, सुशांत पासवान, उचित पासवान, विचार पासवान, बेबी देवी, शोभा देवी, कारी देवी, बसंत राजबंशी,सारो देवी, श्यामसुंदर राजबंशी, ने जिला प्रशासन से स्थल जाँच कर गरीब गुरवा महादलित परिवार व स्थानीय बच्चे व मवेशियों के जान माल के खतरा से बचाने के उद्देश्य से आवश्यक कार्रवाई किये जाने कि मांग की है।
भईया जी की रिपोर्ट