नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन बेस कैंप पर वर्ष 2016 में हमला कर ध्वस्त करने के आरोपी नक्सलियों की गिरफ्तारी का अभियान जारी है। अभियान को आगे बढ़ाते हुए थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मसौढ़ी में एसटीएफ के सहयोग से छापामारी कर एक फरार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।
सिरदला थाना कांड संख्या 264/16, दिनांक-04/11/16, धारा- 147/148/149/341/323 379/427/436/504/506/ 387 आईपीसी एवं 27 शस्त्र अधिनियम एवं 15/18/19/20 यू0पी0ए0 एक्ट के निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन खरौंध को उड़ाने एवं क्षतिग्रस्त करने के आरोप में कांड में 63 नामजद अभियुक्त एवं अज्ञात के विरुद्ध कांड अंकित किया गया था।
दिनांक 22/05/2025 को एसटीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दूधनाथ यादव पे0 स्व0 जिमेदार राय सा0 गंधुगढ़ थाना .भगवानगंज, (मसौढ़ी), जिला पटना से विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से विशेष पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बता दें एक सप्ताह के अंदर पांच फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
भईया जी की रिपोर्ट