नवादा : बारिश के दौरान हुए वज्रपात से एक अधेड़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वज्रपात से जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड अन्तर्गत मंझिला पंचायत के लोहसिंघानी गांव निवासी 51 वर्षीय विशुनदेव यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्वजनों द्वारा उन्हें पास के ही भलुआही बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, पंरतु स्थिति ज्यादा खराब रहने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। नवादा जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि विशुनदेव यादव गांव से पश्चिम तरफ बधार में मवेशी चरा रहे थे। अचानक बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए वे पेड़ के पास छिप गए। इस दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। कौआकोल पुलिस के समझाने बुझाने के बाद वे लोग मान गए तब जाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया।
भईया जी की रिपोर्ट