नवादा : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभ के बदले प्रत्येक लाभार्थी से आवास सहायकों द्वारा ₹10000 रुपया नाजायज वसूली की जा रही है। शिकायत समाहर्ता से की गयी है। मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरहेना का है। प्रधानमंत्री आवास योजना 2024/25 प्रथम किस्त ₹40000 की राशि खाता में भेजे जाने के बाद आवास सहायक मुकेश कुमार द्वारा लाभार्थियों से ₹10000 नाजायज वसूला गया। लाभार्थी जिन्हें आवास का लाभ मिला है। ममता देवी पति सिंटू मिस्त्री एवं सोनी कुमारी पति सर्वेश कुमार दोनों ग्राम उस्मान के निवासी हैं।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, जिला पदाधिकारी नवादा से शिकायत किया है कि हमें आवास का लाभ मिलने के बाद आवास सहायक हमसे ₹10000 जबरन मांग रहा है। फिलहाल 7 फीट तक घर बना लिया और जब दूसरी किस्त भेजने की बात आवास सहायक मुकेश कुमार से दो-तीन महीना से कर रही हूं तो उनका कहना है जब तक पहले पैसा नहीं दोगी दूसरा किस्त नहीं भेजेंगे। हम लोग रुपया देने में असमर्थ है, गरीब आदमी है, देंगे तो हम लोग मकान कहां से बना पाएंगे?
दूसरी ओर दो मंजिला तीन मंजिला मकान वालों से नाजायज राशि दे रहा है, क्योंकि उसको मकान बनाना नहीं पड़ रहा है। पहले से मकान बना हुआ है। अगर हम लोग का भी मकान बना रहता तो रुपया देने में कोई दिक्कत नहीं था। हम लोग अति पिछड़ा समाज से आते हैं। जिसे पक्का घर है उन लोग मुंह मांगा रुपया दे रहा है। हम देंगे तो मेरा मकान नहीं बन पाएगा। उन्होंने आवेदन देकर पदाधिकारी गण से गुहार लगाई है कि दूसरी किस्त हमें निःशुल्क दिया जाए।
भईया जी की रिपोर्ट