नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज संकुल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के मनरेगा भवन खेल मैदान में तीन दिवसीय खेल मसाला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मलिकपुर नेमदारगंज पंचायत की मुखिया श्री उदय यादव एवं सीआरसी संचालक श्री अनिल यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर सीआरसी स्टार की चार विद्यालय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय नेमदारगंज, मध्य विद्यालय नेमदारगंज ,मध्य विद्यालय सुपौल व मध्य विद्यालय जफरा के बच्चों ने भाग लिया। जिन-जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन मसाला खेल में कराया गया था उसका प्रतियोगिता करवाया गया। करीब 200 बच्चों का खेल में भाग लिया, परंतु खेल देखने विद्यालय के करीब 1000 बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अंडर 14 बालक बालिका 60 मीटर दौड़ ,क्रिकेट , बॉल थ्रो लंबी कूद, कबड्डी, फुटबॉल, साइकिलिंग एवं अंडर 16 बालक बालिका वॉलीबॉल 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, साइकिलिंग, क्रिकेट बॉल थ्रो एवं फुटबॉल शामिल है। खेल दिनांक 22 -23 एवं 24 तारीख तक चलेगा ।इसके बाद मसाला कार्यक्रम के विभिन्न खेल के चयनित बच्चों को जो प्रथम स्थान पे हैं उन्हें प्रखंड संसाधन केंद्र अकबरपुर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेना होगा। उसके बाद जिला एवं राज्य स्तर पर कार्यक्रम संपन्न होगा।
मध्य विद्यालय नेमदारगंज के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे, मंच संचालन खेल शिक्षक पंकज कुमार ने किया। मौके पर नरेश प्रसाद, सुजीत कुमार मिथिलेश कुमार, सोनिया, प्रिया, ममता, कुश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे । पुरस्कार एवं मैडल का वितरण बच्चों के बीच दिनांक 24 525 को संपन्न होगा। सभी बच्चे खेल भावना से अनुशासित रहकर खेल को खेला।
भईया जी की रिपोर्ट