नवादा : नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में 28 एकड़ जमीन को लेकर दबंगों ने गोलीबारी की। गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने मौके से 3 गाड़ियां, 4 राइफल,1 पिस्टल के साथ आठ लोगों को हिरासत में लिया है।बताया जाता है कि दलितों के पर्चे वाली जमीन पर दबंगों ने कब्जा करने की कोशिश की जिसको लेकर जमकर गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि आठ राउंड गोली चली जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद पुलिस टीम पहुंची तो वहां से तीन गाड़ियों के साथ में राइफल, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किये गए। जानकारी के अनुसार मामला 28 एकड़ जमीन से जुड़ा है जिसमें दलितों और दबंगों के बीच काफी दिनों से तनातनी है।
जानकारी के अनुसार, पंडपा गांव में विवेका पहलवान के भाई अरविंद सिंह उर्फ पहलवान जी और उनके समर्थकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी के आरोप लगे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने बचाव में ईंट पत्थर चलाना शुरू किया। इस दौरान विवेका पहलवान के भाई अरविंद सिंह जख्मी हो गए जिसे इलाज के लिए नारदीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना की तत्काल खबर पुलिस को दी गयी। थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी घटना स्थल पर पहुंचीं। इस दौरान दबंगों के 3 लग्ज़री वाहन को जब्त किया गया। इन्हीं के पास से 4 राइफल,एक पिस्टल और 96 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसमें से कितना का लाइसेंस निर्गत है इसकी जांच पुलिस कर रही है।
दबंग आए और गोलीबारी शुरू कर दी
पहलवान ने पुलिस को बताया कि जमीन की रजिस्ट्री उसने कराई है जिसका दाखिल खारिज नहीं हुआ है। दूसरी ओर महादलित परिवार ने बताया कि 163 परिवार का 1970 के ही सर्वे में इन लोगों को पर्चा दे दिया गया था। आज अचानक हथियार से लैस होकर दबंग आए और हम लोगों की जमीन पर जबरदस्ती गेट लगा रहे थे। मना करने पर रोड़बाजी हुई जिसमें विवेका पहलवान का एक थार गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उसके भाई जख्मी हो गए।
हथियार बरामद, इलाके में पुलिस बल तैनात
बताया जा रहा है कि भाई के समर्थक सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि चार राइफल एक पिस्टल 96 गोली बरामद किया है और तीन कार जब्त किया गया है। हिरासत में लिए आठ लोगों से विशेष पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वैसे बता दें जमीन के मामले में प्रशासन पूर्णतः विफल साबित हो रही है। यही कारण है कि जिले में न केवल भूमि विवाद बढ़ रहा है बल्कि आये दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही है। भूमि विवाद बढ़ाने में अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। वैसे पुलिस की भूमिका भी कम संदेहास्पद नहीं है।
भईया जी की रिपोर्ट