नवादा : गोविन्दपुर व सिरदला में सांप डंसने से दो बच्चों की मौत हो गई। पहली घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव में हुई जहां सर्पदंश से 11 वर्षीय बालक सतीश कुमार की मौत हो गई। बताया जाता है कि सुप्तावस्था में सर्प ने डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। सांप डसने के बाद युवक इलाज के लिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ घर के बगल के दालान में सोया हुआ था। तीन साथी चारपाई पर थे, जबकि वह जमीन पर सो गया था। सुबह लगभग 4 बजे उसके हाथ में एक विषैले सर्प ने डंस लिया। सर्प के काटते ही उसे सीएचसी गोविंदपुर लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है।
वहीं, सर्पदंश का दूसरा मामला सिरदला का है। सिरदला प्रखंड के अकौना पंचायत की नाद गांव में एक बच्चे को करैत सांप ने डंस लिया जिसके बाद वह चिल्लाने लगा। सभी लोग जागे तो घर में करैत सांप देखा गया। जिसको एक तसला में कैद कर जख्मी बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला लाया गया।
उपस्थित चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल नवादा पहुंचने के बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मृत बालक आदिल कुमार नाद गांव निवासी राजेंद्र राजवंशी का 12 वर्षीय पुत्र बताया गया है। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया तथा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें इसके एक दिन पूर्व मेसकौर प्रखंड के देवरा गांव में दो बच्चों की मौत तिलैया नदी में स्नान करने से हो चुकी है।
भईया जी की रिपोर्ट