नवादा : कहते हैं जो है नाम वाला वही तो बदनाम है। कुछ पत्रकारों की नजरों में मैं तथाकथित पत्रकार हूं। ऐसा इसलिए कि मैं बगैर सबूत कुछ बोलता नहीं और किसी की चाटुकारिता करता नहीं। तो चलिए अब मैं एक नयी खबर बताता हूं। खबर पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। मामला रजौली एसडीओ से जुड़ा है। एक फर्जी पीडीएस विक्रेता को बचाने के चक्कर में वे बार बार अपने उच्चाधिकारियों को ग़लत प्रतिवेदन देते रहे। अब जब आरटीआई से मामले का खुलासा हुआ है तो इनका एकबार फिर फंसना वह भी बुरी तरह से तय है।
मामला रजौली पूर्वी पंचायत की पीडीएस विक्रेता योगेन्द्र पासवान से जुड़ा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने योगेन्द्र पासवान की अनुज्ञप्ति संख्या 17/ 85 से संबंधित दस्तावेज की मांग सूचना के अधिकार के तहत की थी। पहले तो आरटीआई कार्यकर्ता को ही असामाजिक तत्व बताकर सूचना देने से इंकार कर दिया। मामला जब आयुक्त के पास पहुंचा तो उन्होंने अनुज्ञप्ति संख्या 17/85 मूल अभिलेख नहीं रहने तथा अनुमंडल का गठन 1992 में होने की बातें बता पल्ला झाड़ लिया। लेकिन भला वे और उनके चहेते बचने वाले थे कहां? सो अमांवां इंटर विद्यालय से उनके शैक्षणिक दस्तावेज की मांग सूचना के अधिकार के तहत कर दी। प्रधानाध्यापक ने जो दस्तावेज उपलब्ध कराया उसे देख पैरों तले जमीन ही खिसक गयी।
योगेन्द्र पासवान का जन्म ही 1972 में हुआ था।जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी क्रॉस लिस्ट में स्पष्ट अंकित है। जब जन्म ही 1972 में हुआ तो फिर 1985 में उसकी उम्र मात्र 13 वर्ष जो कि जो की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए अयोग्य और अमान्य है। फिर सबसे बड़ा सवाल क्या किसी नाबालिग को भी अनुज्ञप्ति मिलती है? अगर नहीं तो उनकी अनुज्ञप्ति फर्जी क्यों नहीं? अगर अनुज्ञप्ति ही फर्जी तो फिर खाद्यान्न का उठाव हुआ कैसे? फिर एसडीओ ने उच्चाधिकारियों को ग़लत प्रतिवेदन भेज बरगलाने का प्रयास किया क्यों? इसके लिए जिम्मेदार कौन? जबाव ही नहीं परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहिये एसडीओ साहब!
वैसे बता दें इसके पूर्व आयुक्त मगध प्रमंडल गया एवं सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ,बिहार, पटना सूचना आयुक्त इनपर 1000 रुपए जुर्माना लगा चुका है और जुर्माना की राशि भी इन्होंने जमा करायी है और अभी वर्तमान में सामान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना में प्रोसिडिंग भी चल रहा है। उक्त मामले में उनकी सेवा पुस्तिका में संधारण की मांग सामान्य प्रशासन विभाग से की जा चुकी है। इसका भी जवाब आना अभी शेष है। अब आगे की खबर का इंतजार करें क्योंकि अभी बहुत सारी प्रमाणित खबरें आनी शेष है।
भईया जी की रिपोर्ट