नवादा : एसएच-83 वारिसलीगंज-नवादा पथ पर जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघीबरडीहा स्टेशन के पास देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने युवक को जख्मी समझ सीएचसी वारिसलीगंज लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान रात्रि में नहीं होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए मृतक का पहचान को लेकर फोटो वायरल किया। सुबह मृतक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चुल्हाय बिगहा गांव निवासी स्व सौदी मांझी का 35 वर्षीय पुत्र नबाब मांझी के रूप में उनके परिजनों द्वारा की गई।
परिजन पोस्टमार्टम के उपरांत शव को नवादा-वारिसलीगंज पथ पर भुआलचक गांव के पास सड़क पर रख आवागन अवरूद्ध कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने लोगों को समझा बुझाकर तथा सरकारी नियमानुसार मिलने वाला लाभ दिलाने का आश्वासन देकर सड़क को जाम से मुक्त करा आवामन बहाल कराया।
मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक के घर श्राद्ध कार्य था, तभी वह घर से निकल गया, तथा किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घर का कमाउ सदस्य की मौत बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।
भईया जी की रिपोर्ट