नवादा : नवादा विधि महाविद्यालय में भव्य एलुमनी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के पूर्व छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। नवादा विधि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम महाविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में चिह्नित किया गया, जहां पुराने छात्रों, शिक्षकों एवं वर्तमान विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संवाद और अनुभवों का आदान-प्रदान हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ठाकुर, वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी, हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, लोक जनशक्ति रामविलास के प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना के साथ-साथ मगध विश्वविद्यालय की लॉ फैकल्टी के डीन और नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मिश्रा, महाविद्यालय की सचिव कला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने की। मंच का संचालन डॉ राकेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव कला देवी ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों का अनुभव व सहयोग महाविद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों से संस्थान से जुड़े रहने और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने का आग्रह किया।
अतिथियों ने कहा-कॉलेज का रहा है गौरवशाली इतिहास
एलुमनाई मीट में सांसद विवेक ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विधि शिक्षा केवल पेशे का माध्यम नहीं, बल्कि समाज सेवा का एक सशक्त उपकरण है। सांसद ने इस बात पर जोर दिया कि एक अच्छा वकील न केवल अपने मुवक्किल के लिए न्याय प्राप्त करता है, बल्कि समाज में नैतिकता और न्याय की भावना को भी मजबूती देता है। श्री ठाकुर ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास की सराहना की और कहा कि इस संस्थान ने अनेक योग्य विधिज्ञ और समाजसेवी देश को दिये हैं।
उन्होंने एलुमनाई मीट को एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि पूर्व छात्रों का मार्गदर्शन वर्तमान छात्रों को प्रेरणा देगा और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को विधि की पढ़ाई के साथ-साथ संवैधानिक मूल्यों को भी आत्मसात करना चाहिए।
वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने कहा कि एलुमनाई मीट जैसे आयोजन छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने में सहायक होते हैं, जिससे संस्था का समग्र विकास होता है। हिसुआ विधायक नीतू कुमारी ने नवादा विधि महाविद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह संस्थान न केवल विधिक शिक्षा में, बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि नवादा विधि महाविद्यालय छात्रों के लिए निरंतर प्रयास करते रहता है, जिससे यहां के छात्र देश नहीं, बल्कि विदेश में भी अपना परचम लहरा रहे हैं।
सुविधाओं का दिया जा रहा लाभ
नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सह डीन डॉ डीएन मिश्रा ने कहा कि पूर्व के छात्र किसी भी संस्था की असली पहचान होते हैं। नवादा विधि महाविद्यालय ने वर्षों से योग्य और समाजसेवी विधिक विशेषज्ञ तैयार किये हैं, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय द्वारा विधिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मूट कोर्ट, विधिक साक्षरता शिविर व डिजिटल अध्ययन जैसी आधुनिक विधाओं को अपनाया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्व के छात्र सूर्य प्रताप सिंह, प्रदीप रंजन कुमार सिंह, सुमित कुमार, अविनाश कुमार, नीतू कुमारी, कुंदन कुमार सहित सुमित कुमार, अविनाश कुमार, नीतू कुमारी, कुंदन कुमार, संतोष कुमार, राजू मिश्रा, डॉ साकेत बिहारी सहित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्हें महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर श्याम किशोर मिश्रा व मिराज आलम के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिस नेहा कुमारी एवं सपना राजमणि ने शानदार प्रस्तुति दी।
राष्ट्रीय गान गाकर समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाकर किया गया।कार्यक्रम में डॉ मनीष पंकज मिश्रा, मीना मिश्रा, यशराज समेत गया बार एसोसिएशन के सचिव रविंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, नवादा भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, नागेंद्र प्रसाद शर्मा, अधिवक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता राणा रंजीत सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, संतोष ठाकुर, अजय कुमार सिंह, अधिवक्ता एस राजेश आनंद, अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, अधिवक्ता दुर्गेश कुमार, अधिवक्ता हीरा यादव, अभिषेक कुमार समेत महाविद्यालय के शिक्षक और महाविद्यालय के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट