नवादा : पीडीएस बिक्रेताओं को घटिया चावल आपूर्ति करने वाले चार राइस मिल मालिकों के विरुद्ध रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष ने रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होने की खबर मिलते ही राइस मिल मालिकों में हड़कंप मच गया है।
बताया गया है कि जिला प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार के नवादा आगमन पर रजौली के राजद विधायक ने पीडीएस बिक्रेताओं पर घटिया चावल लाभुकों के बीच वितरण करने का आरोप लगाया था। मंत्री ने रजौली एसडीएम को मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश जारी किया था। आदेश के आलोक में पीडीएस बिक्रेताओं की बैठक बुलाकर उनकी समस्या की जानकारी प्राप्त कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था।
चार मिल मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी
जांचोपरांत उन्होंने रजौली अनुमंडल के लिये चावल की आपूर्ति करने वाले मां तारा एग्रो राइस मिल, त्रिपुरा राइस मिल नारदीगंज, दरांवां राइस मिल कौआकोल व तेयार राइस मिल अकबरपुर के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रति किलोग्राम 38 रुपये चावल गरीबों को मुफ्त उपलब्ध कराती है। इसका खर्च टैक्स व जीएसटी भुगतान करने वाले उठाते हैं। बावजूद राइस मिल मालिकों द्वारा इतना घटिया चावल उपलब्ध कराया जाता है जिसे मनुष्य तो क्या, पशु तक खाने से इंकार कर दे।
उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के विरुद्ध न केवल प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी, बल्कि उनके मिलों को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई आरंभ की जायेगी। राइस मिल मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना मिलते ही संचालकों में हड़कंप मच गया है।