नवादा : गुरुवार को इस सीजन की सर्वाधिक गर्मी रही। यह 41 डिग्री तक पहुंच गया। सुबह से ही काफी कड़ी धूप ने तनिक भी राहत नहीं लेने दिया। 41 डिग्री पहुंचा पारा, सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। लू जैसा दस बजे के बाद से अहसास होने लगा। विगत एक सप्ताह में करीब दस डिग्री तक अधिकतम तापमान बढ़ गया है।
बीते 06 मई को तापमान इस माह का सबसे कम 32.4 डिग्री रहा। लेकिन 07 मई को दिन में तीखी धूप व पछुआ चली। पारा चढ़कर 37.5 डिग्री पर पहुंच गया। 07 मई की शाम शहर में बूंदाबांदी हुई। लेकिन, दूसरे दिन मौसम और तल्ख हो गया। 08 मई को पारा 39.2, 9 मई को 39.8, 10 को 39.2, 11 मई को 40.1, 12 मई को 40.2 और 13 मई को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो अबतक बरकरार है।
न्यूनतम तापमान भी करीब सात डिग्री बढ़ा। 06 मई को न्यूनतम 21.6 डिग्री रहा जबकि यह बढ़कर 13 मई को 28.0 व 14 मई को 30 पर पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2024 में 14 मई को अधिकतम 36.5 व न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा था।
अगले तीन दिनों में और तल्ख होगा मौसम, 17 से राहत
जिले में भीषण गर्मी एक बार फिर कहर बरपा रही है। मौसम का मिजाज लगातार तल्ख होता जा रहा है। दिन के साथ ही रात में भी गर्मी बढ़ रही और पारा चढ़ रहा है। तापमान लगातार सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रह रहा है। मुश्किल यह है कि अगले तीन दिनों तक अभी राहत नहीं मिलने के आसार हैं। अगले तीन-चार दिनों में पारा 44 तक पहुंच सकता है। कृषि मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि सुबह से निकल रही तीखी धूप और गर्म पछुआ हवा के कारण तपिश बढ़ रही है। नमी की मात्रा कम रहने के कारण मौसम एकदम शुष्क रह रहा है।
बताया कि अगले तीन-चार दिनों में प्रचंड गर्मी से राहत का अनुमान नहीं है। अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने का अनुमान है। तीन-चार दिनों में 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है। बताया कि 16 या 17 मई से मौसम बदलने का अनुमान है। बादल छाने के साथ ही गरज व चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। थंडरस्ट्रॉम की गतिविधि का अनुमान है।
भईया जी की रिपोर्ट