नवादा : जिले के मंझवे ककोलत पथ (राज्य उच्च पथ संख्या -103) के लिए अर्जित भूमि से प्रभावित किसानों ने चरणबद्ध आन्दोलन करने का निर्णय लिया है। इस के लिए अकबरपुर, फतेहपुर, बलिया बुजुर्ग एवं डीही के सैंकड़ों किसान सड़क पर उतर कर जमकर नारेबाज़ी की। अकबरपुर के वरिष्ठ कांग्रेस (ई.) नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता ललन सिंह की अध्यक्षता में प्रभावित किसानों ने बैठक कर मुआवजे के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया।
किसानों की शिकायत है कि भूमि के मुआवजा का भुगतान किये बिना पथ के निर्माण और सुदृढ़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और प्रभावित रैय्यत अंचल से लेकर भू- अर्जन कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं, मगर मुआवजा के लिए अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला पदाधिकारी से मुआवजा भुगतान के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने तथा बाजार दर पर मुआवजा भुगतान करने की मांग करते हूए उन से एक प्रतिनिधिमंडल के मिलने का फैसला लिया गया। प्रभावित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर उतर कर नारेबाजी की और चरणबद्ध रूप से आंदोलन की रुप-रेखा तैयार की। आंदोलन में रजौली के पूर्व प्रमुख रामचंद्र यादव,क़ाज़ी सैयद मुनअम,पूर्व जिला पार्षद सूर्यदेव राम,अरविन्द कुमार घोष,शिवजी शर्मा,रोहन साव,निजाम उद्दीन,तारिक़ शमीम,कामिल आज़मी,श्रीकांत सिंह, बलराम यादव सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट