नवादा : रजौली प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों की सहायक शिक्षक एमडीएम प्रभार लेने से इंकार कर रहे हैं। इंकार करने वालों में शिक्षिकाओं की संख्या अधिक है। इस बावत जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से सूचित किया गया है। बता दें शिक्षा विभाग के एसीएस सिद्धार्थ ने एमडीएम से प्रधानाध्यापकों को मुक्त करने के लिए राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के एक प्रखंड के सभी विद्यालयों के सहायक शिक्षकों को प्रभार देने का निर्णय लिया है।
इसके तहत जिले के रजौली प्रखंड का नियम के विरुद्ध चयन किया गया। इस बावत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने चयनित शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित पत्र निर्गत कर प्रभार लेने का आदेश निर्गत किया था। बावजूद दर्जनों विद्यालयों के सहायक शिक्षकों के प्रभार लेने से इंकार किये जाने से योजना के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
भईया जी की रिपोर्ट