नवादा : जिले में गृह रक्षक (होम गार्ड) पद पर स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष नामांकन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शारीरिक दक्षता एवं सक्षमता जांच परीक्षा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आईटीआई में जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
जिला पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गृह रक्षक पद हेतु कुल 29,393 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई 2025 से प्रारंभ होगी। प्रवेश पत्र बिहार गृह रक्षा वाहिनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। नामांकन प्रक्रिया की निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए विभिन्न नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसमें वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी श्री चन्द्रशेखर आजाद होंगे।
ब्रीफिंग में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित प्रतियोगिताओं में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक के मापदंडों एवं अंक निर्धारण की विस्तृत जानकारी दी गई। पात्रता, अभ्यर्थियों के चरित्र, शारीरिक योग्यता आदि पर विशेष बल दिया गया।महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं इस प्रकार सुनिश्चित की गई हैं।
दौड़ परीक्षा हेतु वरीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी, दंडाधिकारी, शारीरिक शिक्षक, सीएससी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति। सीना एवं ऊंचाई माप हेतु दक्ष कर्मी के साथ पदाधिकारीगण की तैनाती। ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक हेतु अलग-अलग टीमों की प्रतिनियुक्ति।
चिकित्सकीय परीक्षण हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि 2 मेडिकल बोर्ड का गठन कर 15 मई से 12 जून 2025 तक प्रतिदिन चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ सहित 2 एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करें। अग्निशमन व्यवस्था हेतु प्रतिदिन एक वाटर टेंडर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर उसमें पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। शिकायत निवारण हेतु पदाधिकारियों की विशेष टीम गठित की गई है। सहायता केन्द्र की स्थापना कर अभ्यर्थियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की व्यवस्था।
पीने के पानी, शौचालय एवं सफाई की जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को सौंपी गई है। यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक डीएसपी को वाहनों की पार्किंग एवं ट्रैफिक संचालन का दायित्व सौंपा गया है। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अखिलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर-1 श्री हुलास कुमार को पूर्ण दायित्व सौंपा गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं सुचारू होनी चाहिए। किसी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिले, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोपनीय शाखा प्रभारी, जिला समादेष्टा, भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट