नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपील की सुनवाई की। द्वितीय अपील के तहत 05 परिवादी उपस्थित हुए, जिसमें से 03 परिवादियों की शिकायतों का ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया।
प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद मो. शाहवाज अख्तर, पिता- मो. शमीम, ग्राम एवं पो.- रोह, प्रखंड एवं अंचल- रोह, अनुमंडल- रजौली द्वारा इस न्यायालय में लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन शिकायत दायर की गई थी। आवेदन के संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत द्वितीय अपील प्राधिकारी के पास जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार आज प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकारी के समक्ष की गई, जिसमें की गई शिकायत का निपटारा कर दिया गया।
प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद प्रेम नारायण सिंह, पिता- स्व. रामवृक्ष सिंह, ग्राम- बिलन्दचक, पो.- उस्मानचक, प्रखंड एवं अंचल- मसौढ़ी, अनुमंडल- मसौढ़ी, जिला- पटना द्वारा पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर इस न्यायालय में लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन शिकायत दायर की गई थी। आवेदन के संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत द्वितीय अपील प्राधिकारी के पास जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार आज प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकारी के समक्ष की गई, जिसमें की गई शिकायत का निपटारा कर दिया गया।
अपीलकर्ता रिता देवी, ग्राम- दसाई विगहा, पो.- भदसेनी, प्रखंड- हिसुआ, अनुमंडल- नवादा, जिला- नवादा द्वारा इस न्यायालय में लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत ऑनलाइन शिकायत दायर की गई थी। आवेदन के संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत द्वितीय अपील प्राधिकारी के पास जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार आज प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकारी के समक्ष की गई, जिसमें की गई शिकायत का निपटारा कर दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट