नवादा : अकबरपुर थाना क्षेत्र में आरोपितों की धर पकड़ अभियान चरम पर है। शायद ही ऐसा कोई दिन हो जिस दिन आरोपितों को सलाखों के पीछे न भेजा जा रहा हो। वैसे अकबरपुर पुलिस की यह कोई नयी परंपरा है,ऐसी भी बात नहीं है। परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि थाना कांड संख्या 239/25 दिनांक 12/5/25 धारा 30(ए) के प्राथमिकी अभियुक्त रामसागर राजवंशी पिता बच्चू राजवंशी ग्राम इटवां व थाना कांड संख्या 236/25 दिनांक 10/ 5 /25 के प्राथमिकी अभियुक्त रंजीत राम पिता कारु राजवंशी ग्राम केंदुआ थाना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थापन हेतु भेजा गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को मंडल कारा भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट