नवादा : मंगलवार की सुबह करीब सात बजे गया- रजौली मुख्य मार्ग में शाहपुर गाँव में स्कूली बच्चा से भरा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया। इस दौरान बरामदा में झाड़ू लगा रही महिला इसकी चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि बिनोद कुमार, विसुनदेव राम आदि के सहयोग से महिला को सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कांटी गांव से सिरदला जे पी एस इंटरनेशनल विद्यालय के बच्चे को लेकर सिरदला बाजार कि और आ रही थी। इसी बीच शाहपुर रविदास टोला के समीप बिजय रविदास के घर में अनियंत्रित होकर बिजली का पोल क्षतिग्रस्त करते हुए घर में घुस गया। इस दौरान 47 वर्षीय महिला खीरमतिया देवी कि मौत इलाज के क्रम में हो गयी।
सूचना के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार के निर्देश पर एस आई दीपेश कुमार विद्यार्थी ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मैजिक वाहन को जप्त कर लिया। मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि चार माह पूर्व भी उसी स्थान पर बालू लोड ट्रैक्टर घर में घुस गया था जिसके बाद स्थानीय तौर पर समझौता के बाद खुद ही ट्रैक्टर को छोड़ दिया था। पुनः उसी स्थान पर अनियंत्रित मैजिक वाहन घर में घुसकर एक महिला कि जान ले ली।
मैजिक वाहन पर सवार दर्जनों की संख्या में जेपीएस स्कूल के बच्चे अंशिक रूप से जख्मी हुए है।जानकारी स्वजनों व विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार के द्वारा नही दी गई । पुलिस सभी पहलु पर जाँच कर एफ आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई आरम्भ कर दी है।
घटना के बाद शाहपुर गाँव में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक महिला के पति बिजय रविदास मुंबई में रहकर प्राइवेट गाडी चलाकर् रोजी रोजगार करते हैं। मृतक महिला की दो पुत्री व दो पुत्र है। पुत्र पुत्री के सर से माता का साया उठ गया । स्थानीय बुद्धिजीवियों ने पीड़ित स्वजन को सहायत दिलाये जाने कि मांग जिला प्रशासन से की है।
भईया जी की रिपोर्ट